डीआईजी कलानिधि के निर्देश पर मेरठ रेंज के चार जिलों में चल रहे ‘ऑपरेशन ब्लैक कैट’ के तहत पिछले पांच दिनों में कुल 8424 कारों की जांच की गई। इस दौरान 604 वाहनों से काली फिल्म हटवा कर उनका चालान किया गया।
रविवार को भी यह अभियान जारी रहा। यातायात पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस टीमों ने काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। कुल 1640 कारों की जांच में 150 कारों पर नियम उल्लंघन के चलते चालान किया गया।
मेरठ जिले में 609 कारों में से 70 में काली फिल्म पाई गई, वहीं बुलंदशहर में 41 वाहनों की जांच में 17 का चालान हुआ। बागपत में 280 वाहनों में से 32 पर कार्रवाई हुई। हापुड़ में 710 कारों की जांच के दौरान 31 वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई और चालान किए गए।