महाराष्ट्र के स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष पहल की घोषणा की है। परिवहन मंत्री प्रताप बाबूराव सरनाईक ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए 800 से 1000 नई बसें चलाई जाएंगी, जिनमें यात्रा का 50% किराया सरकार वहन करेगी।
सरनाईक के मुताबिक, ये बसें प्रदेश के 251 डिपो से रोजाना संचालित होंगी और विद्यार्थियों को स्कूल-колेज तक आने-जाने में मदद करेंगी। इससे छात्रों को सुरक्षित, किफायती और नियमित परिवहन का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा, “दीवाली की छुट्टियों के बाद इस योजना को लागू करने की तैयारी चल रही है। यह पहल छात्रों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी, क्योंकि उन्हें आधा किराया ही देना होगा।”
MSRTC ने पहले ही स्कूल यात्राओं के लिए 19,624 बसें तैनात की हैं, जिनसे विभाग को 92 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। अब डिपो प्रमुख और स्टेशन अधिकारी मिलकर स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपल्स के साथ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की शैक्षणिक यात्राएं भी तय करेंगे।