• Wed. Nov 19th, 2025

डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी 17.18 करोड़ की कोकीन, तंजानियाई महिला गिरफ्तार

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई इकाई ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। एंटेबे (युगांडा) से आई एक तंजानियाई महिला यात्री से 1718 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 17.18 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

विशेष इनपुट के आधार पर डीआरआई की टीम ने महिला को एयरपोर्ट पर रोका और उसका सामान खंगाला। जांच के दौरान दो खाने के पैकेट, एक प्लास्टिक कंटेनर और एक पाउच में सफेद पाउडर जैसा पदार्थ पाया गया। इसके अलावा, महिला के द्वारा निगली गई दो कैप्सूल भी अधिकारियों ने सुरक्षित रूप से बरामद कीं।
एनडीपीएस फील्ड टेस्ट किट से जांच पर सभी पदार्थ कोकीन पाए गए।

बरामद कोकीन को मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) 1985 के तहत जब्त किया गया और महिला यात्री को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डीआरआई ने कहा कि नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि युवाओं और समाज को नशे के खतरे से बचाया जा सके।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *