मुंबई में 23 नवंबर को होने वाली WNC नेवी हाफ मैराथन 2025 के प्रतिभागियों और यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे ने विशेष मध्यरात्रि ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। मैराथन के दिन बढ़ने वाले यात्रियों के दबाव को देखते हुए दोनों रेल जोनों ने अतिरिक्त लोकल सेवाएँ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
मध्य रेलवे 22 और 23 नवंबर की मध्यरात्रि विशेष उपनगरीय सेवाएँ चलाएगा। इनमें एक ट्रेन कल्याण से रात 2:30 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे CSMT पहुँचेगी, जबकि दूसरी लोकल पनवेल से रात 2:40 बजे चलेगी और सुबह 4 बजे CSMT पहुँचेगी। ये दोनों सेवाएँ अपने पूरे मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी।
इसके साथ ही, पश्चिम रेलवे ने भी मैराथन दिवस पर एक विशेष सुबह की लोकल चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन विरार से सुबह 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और लगभग 4:12 बजे चर्चगेट स्टेशन पहुँचेगी। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि दक्षिण मुंबई में आयोजित मैराथन—जो क्रॉस मैदान और मरीन ड्राइव जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुज़रेगी—में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समय पर पहुँचने में आसानी हो सके।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन अतिरिक्त सेवाओं का लाभ उठाएँ और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें।