• Thu. Nov 20th, 2025

UP प्री बोर्ड परीक्षा: सैंपल पेपर बदला, अब नए पैटर्न पर तैयार हुए प्रश्न पत्र

नोएडा। कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का पहला चरण स्कूलों में शुरू हो चुका है और ये परीक्षाएँ दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेंगी। इस बार छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नए पैटर्न से परिचित कराने के लिए प्री बोर्ड के सभी प्रश्न पत्र सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर के आधार पर तैयार किए गए हैं।

पिछले वर्षों में 10वीं कक्षा के विज्ञान प्रश्न पत्र में विषयवार सेक्शन नहीं बनाए जाते थे, लेकिन इस बार पैटर्न में बदलाव के अनुसार फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न अलग-अलग सेक्शन में पूछे जा रहे हैं। इसलिए प्री बोर्ड के विज्ञान पेपर को भी बिल्कुल इसी प्रारूप पर डिजाइन किया गया है ताकि छात्र वास्तविक बोर्ड परीक्षा के अनुरूप अभ्यास कर सकें।

स्कूलों में छात्रों को बोर्ड के मार्किंग पैटर्न और परीक्षा हॉल में समय प्रबंधन के तरीके सिखाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। शिक्षकों का ध्यान इस बात पर है कि छात्र किसी भी प्रकार के तनाव में आकर अपनी परीक्षा खराब न करें। इसी कारण सभी विषयों के लिए नियमित रूप से डाउट-क्लियरिंग सेशन आयोजित किए जा रहे हैं।

सबसे अधिक तनाव विज्ञान विषय को लेकर देखा जा रहा है। इसलिए कक्षा समाप्त होने के बाद अतिरिक्त सत्र रखे जा रहे हैं ताकि विद्यार्थी अपनी सभी शंकाएँ दूर कर सकें और परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ उतरें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *