• Sat. Nov 22nd, 2025

सीएम योगी बोले: साइबर अपराध और जलवायु परिवर्तन आज दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज की दुनिया में साइबर अपराध और जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी वैश्विक चुनौतियां बनकर उभरे हैं। वे शुक्रवार को सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर रोड शाखा में आयोजित 26वें इंटरनेशनल चीफ जस्टिस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस सम्मेलन का समापन आज शाम रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में 52 देशों के मुख्य न्यायाधीश शामिल हो रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि मौजूदा समय में तकनीक जितनी सुविधा दे रही है, उतनी ही चुनौतियां भी खड़ी कर रही है। साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि विश्व एकता और बंधुत्व पर आधारित यह सम्मेलन देशों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि संयुक्त राष्ट्र ने करीब 80 साल पहले एक अधिक न्यायपूर्ण, समावेशी और जवाबदेह वैश्विक प्रणाली की आवश्यकता पर जोर दिया था, और यह बात आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि न्याय केवल समानता का आधार नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य की नींव होना चाहिए।

उन्होंने सिटी मोंटेसरी स्कूल द्वारा पिछले 25 वर्षों से विश्व शांति और एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’— यानी पूरी दुनिया एक परिवार है— भारत की प्राचीन सोच है, और यह सम्मेलन इस भावना को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने में मदद करेगा।

मुख्यमंत्री ने सभी अंतरराष्ट्रीय अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पहले उन्होंने विभिन्न देशों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *