• Wed. Nov 26th, 2025

‘मेरे बस की बात नहीं…’—नोएडा की महिला टीचर ने छोड़ा BLO का पद, इस्तीफा वायरल

उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बीच नोएडा से एक अनोखा मामला सामने आया है। सेक्टर-94 के गेझा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने साफ लिखा कि वह शिक्षण कार्य और BLO की अतिरिक्त जिम्मेदारी एक साथ नहीं निभा पा रहीं। उनका रिज़ाइन लेटर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अपने इस्तीफे में पिंकी ने बताया कि वह विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं और उनका BLO पार्ट नंबर 206 है, जो रॉलवुड स्कूल के अंतर्गत आता है। उनके भाग संख्या में कुल 1179 मतदाता हैं, जिनमें से 215 का डेटा वह ऑनलाइन अपलोड कर चुकी हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि इतनी जिम्मेदारी उठाना उनके लिए संभव नहीं है, इसलिए वह BLO पद से त्यागपत्र दे रही हैं। साथ ही उन्होंने पूछा कि निर्वाचन संबंधी सामग्री किसे सौंपनी होगी।

यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है जब जिले में SIR का काम काफी तेज गति से चल रहा है। कुछ ही दिन पहले प्रशासन ने लापरवाही के आरोप में 60 BLO और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। ऐसे माहौल में एक अध्यापिका का इस्तीफा प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, जिला प्रशासन ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *