Bollywood : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, लेजेंड्री स्टार और हिंदी सिनेमा के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र जी के लिए आज, 27 नवंबर को प्रार्थना सभा (प्रेयर मीट) रखी गई है।
देओल परिवार ने बुधवार (26 नवंबर) को यह जानकारी साझा की। बताया गया है कि यह सभा शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक मुंबई के ताज होटल में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर फिल्म जगत के कई बड़े सितारों के शामिल होने की संभावना है।
धर्मेंद्र जी ने सोमवार, 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कहा। निधन से कुछ दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को उन्हें घर लाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद वे इस बार जिंदगी की जंग हार गए। उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी किया गया था।
धरम पाजी को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, सलीम खान और गौरी खान समेत कई बड़े सितारे पहुंचे थे। उनके निधन के बाद से ही बॉलीवुड के कलाकार लगातार देओल परिवार से मिलने उनके घर आ रहे हैं।
एक नज़र लीजेंड के सफर पर: धर्मेंद्र जी का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने लगभग 65 साल तक बॉलीवुड में काम किया और 300 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई। उनकी प्रमुख फिल्मों में सत्यकाम, चुपके चुपके, शोले, जुगनू, धरमवीर, प्रतिज्ञा और तहलका जैसे नाम शामिल हैं।
उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली है।
धर्मेंद्र जी ने दो शादियां की थीं— पहली प्रकाश कौर से और दूसरी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से। 89 वर्ष की उम्र में भी वह फिल्मों में सक्रिय थे। हालांकि, पिछले 25 वर्षों से उनका अधिकांश समय अपने फार्म हाउस पर प्रकृति के करीब बीतता था, जहां से वह सोशल मीडिया पर अपने जीवन के अपडेट्स साझा करते रहते थे।