• Mon. Dec 1st, 2025

नोएडा में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़: 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद

नोएडा में दनकौर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है। यमुना सिटी क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तीन पिस्टल, तीन तमंचे, 166 कारतूस, दो गाड़ियां और 50 हजार रुपये नकद जब्त किए गए।

जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क मथुरा से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के कई इलाकों में सप्लाई करता था। सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि दनकौर पुलिस को इस गिरोह की गतिविधियों की जानकारी कुछ समय से मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे के पास दो गाड़ियों को रोककर आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाशों में गजेंद्र (कैमराला), सुमित कुमार (सलेमपुर गुर्जर), सागर भाटी (कामबख्शपुर), हर्ष सिंघल (दनकौर) और निखिल भाटी (बीटा-2) शामिल हैं।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग मथुरा से सस्ते दामों पर अवैध हथियार खरीदते और उन्हें ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर समेत ग्रामीण और शहरी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। कई आरोपी पहले से भी विभिन्न थानों में आपराधिक मामलों में वांछित हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे मथुरा के बंटू नामक सप्लायर से कारतूस खरीदते थे, जो स्थानीय दुकानों के जरिए यह माल उपलब्ध कराता है। पुलिस अब फरार बंटू और गिरोह से जुड़े अन्य सप्लायरों व खरीदारों की तलाश में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *