आदित्य धर की एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ानी शुरुआत करती नजर आ रही है। एडवांस बुकिंग खुलते ही दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि रणवीर सिंह की यह फिल्म सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने वाली है। रणवीर के तेवरदार, रहस्यमयी और जासूसी अंदाज़ ने फैंस का उत्साह पहले ही बढ़ा दिया था, और अब बुकिंग आंकड़ों ने इस क्रेज को और मजबूत कर दिया है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन 20,000 से ज्यादा टिकट बेच डाले। उनका कहना है कि बुकमायशो पर हर घंटे टिकटों की बिक्री तेज़ी से बढ़ रही है, जो फिल्म के लिए धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड की उम्मीद जगाती है। रिलीज़ में अभी पाँच दिन बचे होने के बावजूद यह रुचि दिखाती है कि दर्शक फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित और जिज्ञासु हैं।
विवादों के बीच भी फिल्म के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ। देशभर में पहले दिन 2274 शो तय किए गए हैं और फिल्म 2D व IMAX 2D दोनों फॉर्मेट में रिलीज़ हो रही है, जिससे इसकी पहुंच और भी बढ़ जाती है।
पहले दिन की एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने लगभग 1.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इसे एक मजबूत शुरुआत दिला रही है। ट्रेड पंडितों की मानें तो यह तेजी वीकेंड पर फिल्म को और भी ऊंचे कारोबार तक ले जा सकती है।
रणवीर सिंह के साथ फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे प्रभावशाली कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर के बाद से ही फिल्म की भव्यता, एक्शन और गहन कहानी को लेकर भारी चर्चा थी। अब सवाल यह है कि क्या ‘धुरंधर’ अपनी एडवांस बुकिंग की रफ्तार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई में बदल पाएगी? इसका जवाब 5 दिसंबर को मिलेगा, जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाका करने उतरेगी।