.
.
अगर आपको ट्रेन में सफर के दौरान स्लीपर कोच में बेडरोल की सुविधा चाहिए तो आपको इसके लिए टिकट के अलावा चार्ज पे करना होगा. हालांकि ये चार्ज बहुत मामूली रखा गया है. रेलवे की ओर से ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आपको स्लीपर कोच में बेडरोल चाहिए तो आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें चादर, तकिया, चकिए का कवर होगा. अगर यात्रियों को सिर्फ चादर चाहिए तो सिर्फ 20 रुपये और सिर्फ कवर के साथ तकिया चाहिए तो 30 रुपये देने होंगे. स्लीपर कोच में मिलने वाले बेडरोल में कंबल नहीं होगा. रेलवे ने शुरुआत में इसे लॉग डिस्टेंस वाली ट्रेनों में शुरू किया है. पहले इसे 10 ट्रेनों में शामिल किया गया है. अगर आप नीचे दिए ट्रेनों के स्लीपर क्लास में सफर करते हैं तो आपको बेडरोल की सुविधा मिलेती है. जिन ट्रेनों में ये सर्विस रेलवे ने शुरू की है, उसमें नीलगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12671/12672), मैंगलोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12685/12686) , मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस (16179/16180), तिरुचेंदुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20605/20606), पालघाट एक्सप्रेस (22651/22652), सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20681/20682), तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22657/22658), त्रिवेंद्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12695/12696), अल्लेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( 22639/22640) और मैंगलोर एक्सप्रेस (16159/16160) है.

