उत्तर प्रदेश में अगले तीन महीनों में UIDAI 59 जिलों में नए सरकारी आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे. इन हाई-कैपेसिटी सेंटरों पर बायोमेट्रिक अपडेट, नया आधार और मोबाइल-ईमेल लिंक जैसे काम सुपरफास्ट तरीके से होंगे.
उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड से संबंधित सभी काम अब आसानी से हो जाएंगे. प्रदेश में अगले तीन महीनों में 59 नए सरकारी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) खुलने जा रहे हैं. ये केंद्र सीधे UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) चलाएगा और इनमें 16-16 मशीनें लगेंगी. यानी काम सुपर फास्ट तरीके से हो जाएगा, जहां पहले लोगों को आधार सेवा के लिए दूर जाना पड़ता था. अब यह सेवा उन्हें आसानी से घर के पास ही मिल जाएगी.
फिलहाल यूपी के केवल 12 बड़े जिलों. लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर और गोंडा में ही ये सरकारी आधार सेवा केंद्र है. बाकी जिलों में बैंक या डाकघर जाना पड़ता है, जहां सिर्फ 2-4 मशीनें होने से लंबी-लंबी लाइनें और घंटों इंतजार करना पड़ता है. अब सरकार ने 59 नए जिलों में आधार सेवा केंद्र खोलने का फैसला लिया है.