शहर में तीन अलग-अलग मामलों में नाबालिगों के लापता होने का मामला सामने आया है। संबंधित कोतवाली पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पहले मामले में थाना बिसरख क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी 1 दिसंबर की शाम घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने महोबा निवासी सतीशा पर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे मामले में थाना सूरजपुर क्षेत्र के मलकपुर निवासी ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री के लापता होने की तहरीर दी है। पिता के अनुसार 11 नवंबर को कॉलेज छोड़े जाने के बाद से पुत्री का पता नहीं चल पाया। आरोप है कि बुलंदशहर के किरावली गांव के छह युवक हर्ष, मंगे, सचिन, प्रिंस, हरिष और बलवू उसे ले गए है।
तीसरे मामले में सूरजपुर थाना क्षेत्र से एक 13 वर्षीय और दूसरी 15 वर्षीय किशोरी 4 दिसंबर की रात लापता हैं। परिजनों ने नितिन निवासी गाजियाबाद और अंशू निवासी हाथरस पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। आरोप नितिन पहले भी 15 वर्षीय किशोरी को अपने साथ ले गया था। परिजन ने किशोरियों को ढूंढने की मांग की है