शहर के बाजारों में अब रात के समय गंदगी नजर नहीं आएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने रात में कूड़ा उठाने की व्यवस्था शुरू की है। इसकी शुरूआत जगत फार्म मार्केट से की गई है। अफसरों का कहना है कि अगर पहल सफल रही तो फिर शहर के अन्य बाजारों में भी इसे लागू किया जाएगा।
दुकानदारों के साथ यहां आने वाले खरीदारों को भी साफ सफाई मिलेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक दिन के समय ही बाजारों से कूड़ा उठाने का काम कर रही थी, लेकिन रात में बड़ी संख्या में खरीदार बाजार पहुंचते है तो उनको वहां पर गंदगी का अंभार मिलता है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और जगत फार्म मार्केट एसोसिएशन व दुकानदारों के सहयोग से रात के समय गार्बेज उठाने का काम शुरू किया है।