थाना प्रभारी सुनील भारद्वाज ने बताया कि ये बदमाश रोजाना पिलखुआ से नोएडा आते हैं। बंद पड़े घरों की रेकी करते हैं। जिस घर में लोग नहीं रहते हैं या नौकरी पर जाने के बाद घर कई घंटे तक खाली रहता है। उसी घर को ही गिरोह के सदस्य निशाना बनाते हैं। अपने पास रखे उपकरण से मिनटों में घर का दरवाजा और लॉक तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल होते हैं और कुछ ही समय में गहने और नकदी समेत अन्य महंगे सामान चोरी कर लेते हैं।
नोएडा: घरों की रेकी करने वाले बदमाश पकड़े गए
थाना प्रभारी सुनील भारद्वाज ने बताया कि ये बदमाश रोजाना पिलखुआ से नोएडा आते हैं। बंद पड़े घरों की रेकी करते हैं। जिस घर में लोग नहीं रहते हैं या नौकरी पर जाने के बाद घर कई घंटे तक खाली रहता है। उसी घर को ही गिरोह के सदस्य निशाना बनाते हैं। अपने पास रखे उपकरण से मिनटों में घर का दरवाजा और लॉक तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल होते हैं और कुछ ही समय में गहने और नकदी समेत अन्य महंगे सामान चोरी कर लेते हैं।

