• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: निबंधन कार्यालय में शिविर लगाकर कराई गई रजिस्ट्री

ByAnkshree

Dec 8, 2025
नोएडा। शहर के उप निबंधन कार्यालय में आम्रपाली बिल्डर के तैयार फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 236 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई। जिससे 11.46 करोड़ रुपये का राजस्व उप निबंधन विभाग को मिला। ऐसे में 236 परिवारों को अब उनके घर का मालिकाना हक मिल गया है।

वहीं सेक्टर 33ए स्थित उप निबंधन कार्यालय में रविवार को लगाए गए शिविर और कार्यालय का जायजा लेने महानिरीक्षक प्रबंधन आईएएस नेहा शर्मा पहुंची। उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया। महानिरीक्षक ने पूरे कार्यालय परिसर और अभिलेखागार का निरीक्षण किया। साथ ही रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों से विभाग के कार्यों का फीडबैक भी लिया। उन्होंने विभागीय कार्यों और व्यवस्थाओं से संतोष व्यक्त किया।

इसके अलावा समय समय पर इसी तरह के शिविर लगाकर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर उप महानिरीक्षक निबंधन गौतमबुद्ध नगर अरूण मिश्रा, सहायक महानिरीक्षण प्रथम अरूण शर्मा, द्वितीय ब्रिजेश कुमार, सब रजिस्ट्रार यशवंत कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )