नोएडा के सेक्टर-51 बाजार में व्यापारियों ने प्राधिकरण अधिकारियों पर उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं। दावा है कि दुकान के बाहर सड़क पर पड़े कूड़े का बहाना बनाकर अधिकारियों ने हज़ारों रुपये के चालान थमा दिए।
व्यापारी राज गर्ग के अनुसार, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गौरव बंसल ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि विरोध करने पर उनका मोबाइल सड़क पर फेंक दिया। मौके पर पहुंची महिला पुलिस अधिकारी पर भी अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया गया है।
सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता का प्रयास किया, लेकिन किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हुई। इससे बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई और व्यापारियों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन और प्रदेश मंत्री मनीष शर्मा ने कहा कि व्यापारियों पर अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कभी पार्किंग, कभी अतिक्रमण और अब कूड़े के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।