• Thu. Jan 29th, 2026

दनकौर: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे से टकराए 20 वाहन

ByAnkshree

Dec 16, 2025
दनकौर। घने कोहरे में वाहनों के टकराने की घटनाएं लगातार तीसरे दिन जारी रहीं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह दो स्थानों पर करीब 20 वाहन एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में हुए हादसे में आठ वाहनों ने एक दूसरे को टक्कर मारी दी। जिनमें वाहन सवार 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें जिम्स ले जाया गया। अस्पताल में भर्ती हापुड़ निवासी ट्रक चालक सिंभावली हापुड़ निवासी शाह आलम ने देर शाम दम तोड़ दिया। वह महाराष्ट्र से चीकू लेकर मेरठ जा रहे थे। पिछले 72 घंटों में कोहरे के कारण दृश्यता में कमी के चलते पांच स्थानों पर हुए हादसों में 48 वाहन आपस में टकरा चुके हैं।
दनकौर, इकोटेक-1 और कासना कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात सुचारु कराया। साथ ही माइक से बोलकर वाहनों को निकाला। इस दौरान दृश्यता करीब शून्य से लेकर 50 मीटर तक रही। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में स्थित अटाई गांव के पास हरियाणा से मेरठ की ओर जाने वाली लाइन पर 8 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हादसे में वाहनों में लदा तेल, आलू और चीकू समेत अन्य सामान एक्सप्रेसवे पर बिखर गया। हादसे में ट्रक, टाटा गाड़ी, पिकअप और कार समेत कई वाहन चालकों को गंभीर चोट आईं।
वहीं इकोटेक-1 कोतवाली के अटाई गांव से कुछ दूरी पर ही मेरठ से हरियाणा जाने वाली लाइन पर 12 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय एक्सप्रेसवे पर कोहरा इतना घना था कि कुछ ही दूरी पर आगे चल रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे। अचानक वाहनों की रफ्तार कम होने से पीछे से आ रहे वाहन आपस में भिड़ते चले गए। देखते ही देखते कई कारें, ट्रक और अन्य वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे अफरातफरी मच गई।

देर तक यातायात प्रभावित रहा
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों से लाउडस्पीकर के माध्यम से जीरो पॉइंट और जेवर के जीरो टोल कोहरे के दौरान वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की अपील की।

नौ मरीज उपचार के बाद घर गए, चार मरीज भर्ती
हादसे के बाद एंबुलेंस के जरिए 14 मरीजों को जिम्स के आपातकालीन विभाग लाया गया। इनमें से 4 को भर्ती किया गया है। इनमें 3 मरीजों को हड्डी रोग विभाग और एक मरीज को आपातकालीन चिकित्सा विभाग में भर्ती किया गया है। वहीं, 4 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा 5 मरीजों को प्रारंभिक उपचार के बाद जानकारों के साथ घर भेज दिया गया है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )