• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: युवा ग्राम पंचायत 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ, विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया

ByAnkshree

Dec 17, 2025
सोहना स्थित कदरपुर में मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रोग्राम 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट की प्रधानाचार्य सुमिता रांगी द्वारा किया गया, जिसमें सरस्वती देवी के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने युवा ग्राम पंचायत मंचन के माध्यम से ग्राम सभा की संरचना, बैठक, कार्य प्रणाली एवं विभिन्न प्रस्तावों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया का सफलतापूर्वक मंचन किया। युवा पंचायत में विभिन्न मुद्दों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। इसमें युवा पंचायत में कानूनी साक्षरता, नशा मुक्ति अभियान को गति देना एवं युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने, वर्तमान परिवेश में वायु प्रदूषण के मुद्दे, बागवानी एवं ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने, पंचायत में गांव के श्मशान घाट की सफाई एवं रखरखाव की मुद्दे शामिल रहे।

जिले में इस प्रोग्राम का मंचन चारों ब्लॉकों के चार विद्यालयों (ब्लॉक स्तरीय प्रोग्राम में प्रथम स्थान पर प्राप्त करने वाला विद्यालय) में 15 दिसंबर 2025 से लेकर 18 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इस प्रोग्राम के सफलतापूर्वक आयोजन में डीआरयू विंग के सदस्य राम किशन वत्स (जिला प्रोग्राम नोडल)और कनिका भारद्वाज का भी विशेष योगदान रहा है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )