क्रिसमस पर्व व नववर्ष पर खाद्य पदार्थों पर मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान होटल, रेस्टोरेंट, मिठाइयों की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर एफडीए ने प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अपर आयुक्त एफडीए ताजबर सिंह जग्गी ने कहा, त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए मिठाई, नमकीन, बेकरी उत्पाद, कन्फेक्शनरी, डेयरी उत्पाद व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की विशेष निगरानी करने के साथ सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे
जिला स्तर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो निर्माण इकाइयों से लेकर थोक व खुदरा विक्रेताओं की जांच करेंगी। आम नागरिक भी विभागीय पोर्टल व टोल-फ्री नंबर पर मिलावटखोरी की शिकायत दे सकते हैं।