• Thu. Jan 29th, 2026

ग़ाज़ियाबाद: सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में 29 दिसंबर से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा

ByAnkshree

Dec 19, 2025
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में 29 दिसंबर से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा 29 से एक जनवरी के मध्य होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं का कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने बताया कि 29 दिसंबर से 10 जनवरी तक कॉलेजों में शिक्षण कार्य नहीं होगा। परीक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। जिन शिक्षकों व अन्य स्टाफ की इसमें ड्यूटी लगेंगी, उनको समायोजित अवकाश दिया जाएगा। कॉलेजों के स्तर पर इसकी जानकारी छात्रों को दे दी गई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )