एसटीएफ एसपी राजुकमार मिश्र ने बताया कि हाईवे पर एक्सल गैंग के बदमाश शाम के समय पहुंच जाते थे और झाड़ियों में छुपकर शराब व नशीले पदार्थ आदि का सेवन करते थे। अंधेरा होने पर आरोपी एक्सल या कील आदि फेंककर वाहनों को रोककर चारों ओर से घेर लेते थे। सके बाद सवारों को झाड़ियों में ले जाकर लूटपाट और दुष्कर्म करते थे। विरोध करने पर आरोपी हत्या करने से भी नहीं चूकते थे। इन बदमाशों ने कई लोगों की जान ली थी। बुलंदशहर हाइवे पर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार से लूटपाट की घटना के बाद यह गैंग एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियों के निशाने पर आया था। सीबीआई भी कर रही थी तलाश
वर्ष 2021 में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अजय कालिया एक्सल गैंग का सबसे बड़ा बदमाश था। अजय की तलाश सीबीआई भी कर रही थी। चार बदमाश हुए नोएडा एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर
1. अजय कालिया : 7 जुलाई 2021, नोएडा, सेक्टर-20 थाना क्षेत्र
2. साहब सिंह: 20 फरवरी 2023, बुलंदशहर, गुलावठी थाना क्षेत्र
3. अनिल जूथरा, 26 अक्टूबर 2020, मथुरा, नौहझाील थाना क्षेत्र
4. बबलू गंजा, 02 जुलाई 2020, अलीगढ़ टप्पल थाना क्षेत्र

