दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि सम्मेलनों का उद्देश्य पार्टी से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और मूल्यों से परिचित कराना तथा उनमें संगठनात्मक संस्कारों को मजबूत करना है। सम्मेलन श्रृंखला की शुरुआत 25 दिसंबर को कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम से हुई थी। बाकी 69 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सम्मेलनों को पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ से कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा से जोड़ने के साथ उनके भीतर सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत किया जाएगा
दिल्ली: 28 से 31 दिसंबर के बीच सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ आयोजित किए जाएंगे
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि सम्मेलनों का उद्देश्य पार्टी से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और मूल्यों से परिचित कराना तथा उनमें संगठनात्मक संस्कारों को मजबूत करना है। सम्मेलन श्रृंखला की शुरुआत 25 दिसंबर को कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम से हुई थी। बाकी 69 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सम्मेलनों को पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ से कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा से जोड़ने के साथ उनके भीतर सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत किया जाएगा

