• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के टी प्वाइंट के पास दर्दनाक हादसा 

नोएडा के सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के टी प्वाइंट के पास दर्दनाक हादसा हुआ। 30 फुट गहरे पानी से भरे बेसमेंट के गड्ढे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार गिर गई। इंजीनियर कार पर टार्च जलाकर मदद मांगता रहा। लेकिन मदद नहीं मिली। पिता के सामने बेटे की जान चली गई। हादसे के बाद युवक ने पिता को फोन कर सूचना दी थी।

नोएडा के सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के समीप टी प्वाइंट के पास हुए हादसे के बाद मौके पर पुलिस और दकमकल कर्मियों को पहुंचने में 50 मिनट का वक्त लग गया। इस बीच युवराज पानी पर तैर रही कार के ऊपर खड़े होकर जान बचाने की गुहार लगाते रहे। दूर खड़े पिता राजकुमार मेहता के बार-बार मिन्नत करने के बावजूद मौके पर पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी युवराज को बचाने के लिए पानी में नहीं उतरे।  

बचाव कार्य शुरू करने से इन्कार कर रहे कर्मियों ने कोहरे के बीच प्लॉट मे भरे ठंडे पानी और उसमे बने निर्माणाधीन कॉलम से टकराने के डर का हवाला दिया। वहीं, नॉलेज पार्क फायर स्टेशन से दमकल कर्मी भी छोटी और बड़ी क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने क्रेन लगाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बीच रात 1:45 बजे युवराज कार सहित पानी के अंदर जा समाया। कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम आई।  लेकिन स्टीमर नहीं होने की वजह से बचाव कार्य के लिए इंतजार करना पड़ा। 

गाजियाबाद से आई एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पानी में स्टीमर उतारने के बाद और टार्च की रोशनी में युवराज को पानी से बाहर निकाला। उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए  कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता, रिश्तेदारों, गांव के निवासियों, डिलीवरी ब्वॉय ने रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी के आरोप लगाए हैं। 

कोहरे में घर से 500 मीटर पहले हुआ हादसा 
गुरुग्राम से घर लौट युवराज मेहता की ग्रैंड विटारा कार घर से करीब 500 मीटर पहले नाले की दीवार को तोड़कर पानी से भरे बेसमेंट के लिए बनाए गए गड्ढे में  जा गिरी। पहले सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के समीप टी प्वाइंट के पास कोहरे में उनकी कार  कार पलटने के बाद तैरने लगी। 

30 फुट गहरे पानी से भरे बेसमेंट के गड्ढे में गिरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार, मौत
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के टी-प्वाइंट के पास शुक्रवार देर रात कोहरे में अनियंत्रित तेज रफ्तार कार नाले की दीवार तोड़कर पानी से भरे बेसमेंट के लिए बनाए गए गड्ढे में जा गिरी। टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता (27) ने फोन कर पिता राजकुमार मेहता से मदद मांगी। 

करीब 80 मिनट तक कार पर खड़े होकर युवराज टार्च जलाकर मदद की गुहार लगाता रहा। पिता पुलिस, दमकल, एसडीआरफ और एनडीआरफ की टीम से बेटे को बचाने की मिन्नते करते रहे। पिता की आंखों के सामने बेटा कार समेत पानी में समा गया।

पुलिस, दमकल टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने करीब साढ़े चार घंटे तक बचाव अभियान के बाद करीब 30 फीट गहरे पानी से युवक को निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता (27) के रूप में हुई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )