गुरुग्राम से घर लौट युवराज मेहता की ग्रैंड विटारा कार घर से करीब 500 मीटर पहले नाले की दीवार को तोड़कर पानी से भरे बेसमेंट के लिए बनाए गए गड्ढे में जा गिरी। पहले सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के समीप टी प्वाइंट के पास कोहरे में उनकी कार कार पलटने के बाद तैरने लगी। 30 फुट गहरे पानी से भरे बेसमेंट के गड्ढे में गिरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार, मौत
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के टी-प्वाइंट के पास शुक्रवार देर रात कोहरे में अनियंत्रित तेज रफ्तार कार नाले की दीवार तोड़कर पानी से भरे बेसमेंट के लिए बनाए गए गड्ढे में जा गिरी। टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता (27) ने फोन कर पिता राजकुमार मेहता से मदद मांगी। करीब 80 मिनट तक कार पर खड़े होकर युवराज टार्च जलाकर मदद की गुहार लगाता रहा। पिता पुलिस, दमकल, एसडीआरफ और एनडीआरफ की टीम से बेटे को बचाने की मिन्नते करते रहे। पिता की आंखों के सामने बेटा कार समेत पानी में समा गया। पुलिस, दमकल टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने करीब साढ़े चार घंटे तक बचाव अभियान के बाद करीब 30 फीट गहरे पानी से युवक को निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता (27) के रूप में हुई है।

