मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शाेरूम के मैनेजर सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को गहनों की जांच के दौरान पता चला कि उनके शोरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 32.44 ग्राम सोने की दो चुड़ियों को बदलकर तांबे की तरहा दिखने वाली दो चुड़ियां रखी हैं। उनके शोरूम में सोने के सभी गहनों पर हालमार्क और मालाबार का लोगो लगा होता है। तांबे की तरह दिखने वाली चुड़ियों पर हाथ द्वारा बनाया गया बारकोड लगाया गया है। मैनेजर सचिन ने पुलिस को बताया कि उनको जानकारी नहीं है कि सोने की चुड़ियों को कब बदला गया है। बिल के अनुसार सोने की चुड़ियों की कीमत 5,35,455 रुपये है।
गुरुग्राम: शोरूम में सोने की दो चुड़ियों को बदलकर रखीं नकली
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शाेरूम के मैनेजर सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को गहनों की जांच के दौरान पता चला कि उनके शोरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 32.44 ग्राम सोने की दो चुड़ियों को बदलकर तांबे की तरहा दिखने वाली दो चुड़ियां रखी हैं। उनके शोरूम में सोने के सभी गहनों पर हालमार्क और मालाबार का लोगो लगा होता है। तांबे की तरह दिखने वाली चुड़ियों पर हाथ द्वारा बनाया गया बारकोड लगाया गया है। मैनेजर सचिन ने पुलिस को बताया कि उनको जानकारी नहीं है कि सोने की चुड़ियों को कब बदला गया है। बिल के अनुसार सोने की चुड़ियों की कीमत 5,35,455 रुपये है।

