• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा सेक्टर 8 में फटा LPG सिलेंडर, नवजात समेत 2 बच्चों की मौत

Noida LPG Cylinder Blast: नोएडा के सेक्टर 8 में एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक नवजात सहित दो बच्चों की मौत हो गयी है। वहीं छह अन्य घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवजात समेत दो बच्चों की मौत हो गयी। घायलों को सफदरगंज दिल्ली रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के फेज वन स्थित डी-221 सेक्टर 8 की झोपड़ी में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हादसे के कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल निठारी पहुंचाया। इसमें से दो बच्चों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा और 12 दिन की नवजात बच्ची शामिल है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)