CBSE Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी बुधवार से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी की सुबह 10.30 बजे से देशभर में आयोजित होगी।परीक्षा 10.30 बजे से शुरू होकर 12.30 और कुछ विषयों के लिए 1.30 बजे खत्म होगी।सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा1 10वीं की परीक्षा पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई जैसे विषयों पर आधारित होगी।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत एन्ट्रप्रनर्शिप पेपर के साथ होगी।देशभर में सीबीएसई बोर्ड के करीब 7,250 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 39 लाख छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। देश के बाहर भी करीब 26 देशों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 10.30 बजे से शुरू होकर 12.30 और कुछ विषयों के लिए 1.30 बजे खत्म होगी।
पिछले साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 34 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।इस साल 39 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। इस साल 21,86,940 छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा देंगे। जिनमें से लगभग 9,39,566 लड़कियां और 12,47,364 लड़के हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 16,96,770 छात्र परीक्षा देंगे, जिनमें से 7,45,433 लड़कियां और 9,51,332 लड़के हैं।