• Thu. Sep 12th, 2024

 

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में पिछले 24 घंटे में मामूली गिरावट आई है, जिसका असर सरकारी तेल कंपनियों द्वारा बुधवार सुबह जारी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है। आज उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक कई शहरों में तेल के दाम कम हुए हैं, लेकिन दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल 16 पैसे गिरकर 96.60 रुपये लीटर पर आ गया, जबकि डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 89.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.33 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 23 पैसे गिरकर 89.53 रुपये लीटर पर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 107.24 रुपये लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 21 पैसे गिरकर 94.04 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।कच्चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।ब्रेंट क्रूड का भाव 85.15 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर बना हुआ है। WTI रेट भी 78.63 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम:-

दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर- मुंबई में पेट्रोल

106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर-

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर-

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *