Lucknow : आईपीएस डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा को यूपी पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है. कार्यवाहक डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद विश्वकर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच योगी सरकार ने 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
1988 बैच के डॉ. विश्वकर्मा 2 महीने बाद मई 2023 को सेवानिवृत्त होंगे। वे वर्तमान में अध्यक्ष/डीजी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी का दायित्व संभाल रहे थे। साथ ही उन्हें कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके साथ ही आईपीएस प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ ही स्पेशल डीजी क्राइम एंड इकोनॉमिक ऑफेंस ऑर्गनाइजेशन का चार्ज दिया गया है. आईपीएस विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईजी के साथ निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और आईपीएस आनंद कुमार को डीजी कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग को सहकारी प्रकोष्ठ बनाया गया है.
वहीं आईपीएस एसएन साबत को डीजी यूपी पावर कॉरपोरेशन से डीजी कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग बनाया गया है और आईपीएस मनमोहन कुमार बशाल को एडीजी क्राइम से स्पेशल डीजी यूपी पावर कॉरपोरेशन बनाया गया है ।
India Core News