Report By : Prashant Sharma , Moradabad (UP)
Moradabad : महानगर के लाइनपार स्थित के जी के महाविद्यालय, में एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता 18 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक यह प्रतियोगिता चलेगी, जिसका फाइनल मैच 28 को खेला जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर विधायक रितेश गुप्ता के द्वारा विजय ट्रॉफी का अनावरण कर किया गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख निर्यातक अवधेश अग्रवाल एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर विजय गुप्ता ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर अनिल चौहान ने किया तथा संचालन प्रोफेसर गोविंद राज नोनियल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर विधायक रितेश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन तथा उपलब्धियां से प्रेरणा लेते हुए खेलो के प्रति लगाव एवं समर्पण हेतु आवाहन किया। विजय गुप्ता ने मुरादाबाद मंडल की शान मोहम्मद शमी की प्रशंसा की। प्रतियोगिता के शुभारंभ सत्र के पश्चात पहला मैच एसएम कॉलेज चंदौसी तथा जीएस हिंदू कॉलेज अमरोहा की टीमों के मध्य खेला गया।जिसमे एस एम कॉलेज, चंदौसी यह मैच 10 रन से जीती। प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर अनिल चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगी और 28 को फाइनल मैच खेला जाएगा और विजेता टीम नॉर्थ जोन कानपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।