• Wed. Jan 15th, 2025

UP-मुजफ्फरनगर में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के फैशन शो में शिरकत करेंगी अभिनेत्री महक चहल

UP- मुज़फ्फरनगर – श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में चल रहे तीन दिवसीय “फैशन स्पलैश 2023” के दूसरे दिन आज अभिनेत्री महक चहल कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके अलावा 07 अंतर्राष्ट्रीय एवं 10 राष्ट्रीय मॉडल्स भी इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुई। आपको बता दें कि महक चहल एक भारतीय नोर्वेयाई बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। यह अब तक कई हिन्दी, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी और नोर्वेयाई आदि भाषाओं में बनी फिल्मों में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा कलर्स पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 में प्रतिभाग किया और नागिन 6 से उनकी शोहरत और बढ़ गई। आज इवेंट के दूसरे दिन के कार्यक्रम की थीम “लैंगिक समानता” रखी गई है। इस पर विस्तार से जानकारी देने के लिए “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मैनेजमेंट ब्लॉक के लेक्चर थिएटर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज का कार्यक्रम “लैंगिक समानता” थीम पर आधारित है जिसके माध्यम से समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के विरुद्ध महिलाओं को जागरुक किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को उनके सवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी इस मुहिम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने अपने प्रवक्ताओं के निर्देशन में कड़ी मेहनत और लगन के साथ उत्तम एवं रचनात्मक परिधानों को डिजाईन किया है। उन्होंने बताया कि परिधानों को अलग-अलग थीम एव सस्कृतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। आज कार्यक्रम की थीम लैंगिक समानता विषय पर पॉवर वॉक भी आयोजित की जाएगी जिसमे कार्यक्रम के अतिथि एवं मॉडल्स और गणमान्य लोग हाथों में लैंगिक समानता विषय से सबंधित नारो और पोस्टर के साथ रैम्प वॉक करेंगे।  रैम्प वॉक के दौरान डिजिटल स्क्रीन पर देश और समाज के विभिन्न क्षेत्रो में सेवा दे रही और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनने वाली महिलाओं के चित्र और दृश्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *