• Sun. Dec 8th, 2024

UP-बिजनौर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सामाजिक न्याय यात्रा का किया समापन

UP-बिजनौर समाजवादी पार्टी की समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का समापन समारोह का आयोजन किया गया।समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा में सपा मुखिया अखिलेश यादव हैलीकॉप्टर द्वारा पहुंचे,जहां पर उन्होंने एक जनसभा को सम्भोदित किया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे।मंच में मंचासीन सभी विधायकों व पार्टी कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते हुए उनके पास जाकर अखिलेश उनसे मिले।विधायकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूलो की माला पहनाकर उनको सम्मानित किया।

अखिलेश यादव ने नूरपुर के खालसा इंटर कालेज से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ से समाजवादी पार्टी कार्यालय से समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा की शुरुआत हुई थी।तो मैंने कहा था कि इसके समापन कार्यक्रम मैं पहुंचकर सभी को सम्मानित करने व हौसला बढ़ाने का काम करूंगा।कार्यक्रम के तहत आज मैं इस समापन कार्यक्रम में पहुंचा हूं।इस यात्रा के सभी साथियों को मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।जब से इंडिया हमारा हारा है तब से एक डिक्शनरी में न जाने कहां से नया शब्द आ गया है।कभी-कभी कुछ नाम जनता देती है और वह शब्द ऐसा निकल कर आया है।अगर मैं आपकी भाषा में बोलूं यह शब्द उन पर चिपक गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *