• Sun. Jan 25th, 2026

UP : कासगंज में गौवंशो के लिए पर्याप्त चारा,ठंड से बचाव को डीएम ने गौशालाओं का किया निरीक्षण…

Kasganj : जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने मण्डी परिषद कासगंज, नगर पंचायत अमांपुर एवं मोहनपुर स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया तथा निराश्रित गौवंशों के संरक्षण एवं भरण पोषण की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा और अभिलेख चैक करते हुये गौवंशों की वास्तविक संख्या के अभिलेखों का मिलान किया इसके साथ ये निर्देश दिये कि गौशालाओं में गौवंशों के लिये पानी, चारे एवं पशु चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रखी जाये। चारा स्टाक के अभिलेख अद्यतन रखें। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोई निराश्रित गौवंश सड़कों या खेतों में घूमते हुये नहीं मिलना चाहिये। गौवंशों का संरक्षण एवं भरण पोषण अच्छे ढंग से किया जाये। अगर कोई गौवंश बीमार हो जाये तो तत्काल उसका उपचार कराया जाये। संरक्षित गौवंशों को टैग अवश्य किया जाये। गौवंशों को ठण्ड से बचाव के लिये पर्याप्त व्यवस्थायें रखी जायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी गौवंश भूखा, प्यासा या बीमार न रहे। बीमारियों से बचाव के लिये गौवंशों का समय समय पर टीकाकरण अवश्यक कराया जाये। गौवंशों की अच्छी तरह से नियमित देखभाल की जाये। गौशालाओं में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये। भूसे का पर्याप्त स्टाक रखा जाये। गौवंशों के लिये गौशालाओं में हरा चारा उगाने पर ध्यान दिया जाये। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित निकायों के अधिशाषी अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी एवं गौशालाओं में तैनात कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)