Report By-Rafi Khan Udham Singh Nagar (UK)
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित मरिया असुम्पता कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रंगारंग समारोह में समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसके ‘नारी शिक्षा’, ‘कन्या भ्रूण हत्या,’ ‘ एसिड अटैक’ ‘नारी पर बढ़ते अपराध’ इत्यादि विषयों पर आधारित ‘जीने की ललक’ नामक नृत्य नाटिका के भावपूर्ण मंचन ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। फ्यूजन डांस, डेविल डांस, समूह गान, गायन वादन जैसी शानदार प्रस्तुतियाँ आकर्षित करने वाली थी । नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा ‘मोबाइल की लत’ पर आधारित नृत्य शिक्षाप्रद था, रंग बिरंगी वेशभूषा से सुसज्जित मासूम से नजर आ रहे छोटे छात्र-छात्राओं ने अपनी कला से अतिथियों की जमकर तालियां बटोरी ।
इस आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा एवं बरेली शिक्षा समिति के बिशप स्वामी इग्नेशियस डिसूजा ने विद्यालय के पूर्व प्रतिभाशाली एवं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों ने उपस्थित तमाम छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से अध्यनरत विद्यार्थियों का चरित्र निखर कर आता है आज बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम उद्देश्य पूर्ण एवं प्रेरणादायक है, समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म कर हमें अपना वर्तमान एवं भविष्य सुधारना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि देश में लड़कियों की कम होती संख्या अत्यंत चिंताजनक स्थिति को दर्शाती है अतः हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बल देना चाहिए इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिकता, बुद्धिमता और जीवन में सफल होने के लिए अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर प्रेरणात्मक संज्ञान दिए।