Report By-Waheed Ahmad Mahoba(UP)
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का रेलवे स्टेशन अपने आप में बेहतर सफाई व्यवस्था की मिसाल पेश कर रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है। स्टेशन में मौजूद प्लेटफार्म पर सफाई व्यवस्था से यात्री खुश और संतुष्ट नजर आ रहे हैं। ज्यादातर यात्रियों की मानें तो पहले की अपेक्षा महोबा रेलवे स्टेशन परिसर में बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है। स्टेशन परिसर में स्थित शौचालय में भी सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है।
स्टेशन परिसर में यात्रियों को पीने की पानी की समुचित और स्वच्छ व्यवस्था की गई है,जो अपने आप मे काबिले तारीफ है। बताते चलें कि विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटन स्थल खजुराहो को जोड़ने वाला महोबा स्टेशन विशेष महत्व रखता है। महोबा से खजुराहो की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है तो वहीं दिल्ली की ओर से खजुराहो घूमने आने वाले सैलानी महोबा स्टेशन से होकर गुजरते हैं ऐसे में महोबा रेलवे स्टेशन की सफाई एवं पेयजल व्यवस्था देखकर ज्यादातर यात्री संतुष्ट नजर आते हैं। महोबा निवासी हरिश्चन्द्र एवं सीमावर्ती हमीरपुर जनपद निवासी उवेश खान नामक यात्री महोबा रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। हरिश्चन्द्र और उवैश ने बताया कि पहले की अपेक्षा मौजूदा समय में महोबा रेलवे स्टेशन तकदीर और तस्वीर दोनों पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रहीं हैं। विगत 4 से 5 वर्ष पहले महोबा रेलवे स्टेशन में गन्दगी नजर आती थी लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं,और स्टेशन परिसर स्थित शौचालय,पेयजल एवं प्लेटफॉर्म सभी जगह व्यवस्थाएँ चाक चौबंद हो गई हैं।