Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi(UP)
यूपी के अमेठी कड़कड़ाती ठण्ड मे कांग्रेसी कार्यकर्ता सोनू सिंह ने जारी रखा अपना धरनाकांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा को अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ाने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्त्ता डे रहे धरना प्रियंका गांधी वाड्रा की अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यालय अमेठी के बाहर धरना दे रहे सोनू सिंह रघुवंशी की बात 42 दिन हो गए लेकिन कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्त्ता या पदाधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आया उनका कहना है कि जबतक प्रियंका गाँधी खुद आकर अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात नहीं कहेगी तबतक मै धरना नहीं छोड़ूगा सोनू सिंह ने 42 दिन से लगातार अपना धरना इस ठण्ड मे जारी रखे है अगर कोई बात होंगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आखिर कब प्रियंका गाँधी अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कहेगी जिससे की सोनू सिंह अपना धरना त्यागेंगे ।
एनएसयूआई में पदाधिकारी रहे सोनू सिंह ने प्रियंका गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस कार्यालय अमेठी के बाहर गत छह नवंबर से धरना शुरू कर दिया था। स्थानीय स्तर पर जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियो ने उनसे धरना समाप्त करने की पेशकश की। लेकिन वह लगातार अपने कुछ साथियों के साथ धरने पर डटे रहे।