Report by-Pankaj kumar Srivastava Kannauj (UP)
यूपी के कन्नौज के हाजी गंज मोहल्ले में कौमी एकता सेवा समिति ने ठिठुरती ठंड से राहत देने के लिये गरीब और बेसहारा लोगो को 2500 कंबल और रजाई का वितरण किया। इस मौके पर चैयरमैन प्रतिनिधि हाजी रईस ने कहा इस तरह का कंबल वितरण आयोजन हर साल समिति के द्वारा किया जाता है। समिति की ये कोशिश रहती है कोई भी गरीब ठंड की वजह से न मरे और न ही इस ठंड से कोई गरीब व्यक्ति बीमार हो।
इत्र नगरी के चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा की कौमी एकता सेवा समिति के जरिए हम लोगो ने छोटी सी पहल की है।
उससे कुछ लोगो को राहत होगी लेकिन बहुत से लोगो को इस से ठंड से राहत पहुचाने की जरूरत है। इस समस्या को तभी हल किया जा सकता है जब समाज के समृद्ध लोग आगे आये और इस तरह के छोटे छोटे प्रयास करे जिससे गरीब बेसहारों को सहारा मिल सके।