Report By-Ankit Srivastav ICN Network(UP)
यूपी के फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय के गोदाम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई ।आग लगने से उठे धुएं का गुब्बार देखकर अफरातफरी मच गई आनन फानन में आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग ज़्यादा होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया निर्वाचन दफ्तर में सैकड़ो ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रखी थी आग की चपेट में आने से एक दर्जन से ज़्यादा ईवीएम जलकर राख हो गई है।खुफिया तंत्र व प्रशासन मामले की गहनता से जाँच पड़ताल में जुट गया है।
हालांकि निर्वाचन दफ्तर में घण्टो तक अफरा तफरी का माहौल रहा है निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि अचानक निर्वाचन दफ्तर में आग लगी है जिसमे ईवीएम रखी थी जो आग से जली है पूरे मामले की जांच करा रहे है कि आखिर आग लगने की वजह क्या है अब इस पूरे मामले में विपक्षी नेता निर्वाचन दफ्तर में लगी आग पर तरह तरह के सवाल कर रहे ।सबसे बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है कि निर्वाचन दफ्तर के गोदाम में बिजली की फीटिंग भी नही है तो आग फिर कैसे लगी।