‘अभूतपूर्व’ 90 के दशक के आगरा की सैर कराती है, जहाँ पहला प्यार, छोटे शहर की सादगी और एक अप्रत्याशित अलौकिक ट्विस्ट कहानी को जीवंत बनाते हैं। संगीत इस फिल्म का दिल है, जो उस दौर की यादों को और गहरा करता है। यह फिल्म दर्शकों को एक दिल को छू लेने वाला सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। ऋत्विक भौमिक ने उत्साह के साथ कहा, “पहली बार जब मैंने इस स्क्रिप्ट को सुना, यह मेरे दिल को छू गई। यह कहानी मेरे लिए एक खूबसूरत सपने की तरह है, जो हर दिन मेरे जेहन में बसी रहती है। यह वही कहानी है, जिसका हिस्सा बनने का मैंने हमेशा सपना देखा था। यह प्रेम, मासूमियत और उन लम्हों की कहानी है, जो लंबे समय तक दिल में रहते हैं।”

निर्माता ख्याति मदान ने कहा, “ ‘अभूतपूर्व’ मेरे दिल के बहुत करीब है। 90 के दशक का आगरा, जहाँ प्यार सादा मगर गहरा था, इस फिल्म की जान है। रोमांस, हास्य, नॉस्टैल्जिया और अलौकिक तत्वों का यह मिश्रण सिनेमाघरों के लिए बनाया गया है। ऋत्विक का हमारी फिल्म से डेब्यू और जल्द घोषित होने वाली स्टारकास्ट हर किसी को चौंका देगी।” ‘अभूतपूर्व’ का दिल छू लेने वाला संदेश
फिल्म की आत्मा को बयां करते हुए निर्माताओं ने एक भावपूर्ण नोट साझा किया: कुछ कहानियाँ अधूरी मोहब्बत की होती हैं,
कुछ कहानियाँ एकतरफा प्यार की होती हैं,
कुछ प्रेमी अपनी जान दे देते हैं,
तो कुछ प्रेमी जान ले लेते हैं। पर ऐसी कहानी कभी नहीं सुनी,
जहाँ प्रेमी ने एक जिंदगी खोकर दूसरी पाई,
प्यार खोकर उसे फिर से हासिल किया। एक अनसुनी, अनकही कहानी—‘अभूतपूर्व’।
90 के दशक की यादों का आलम। नॉट आउट एंटरटेनमेंट की नई पारी
‘अभूतपूर्व’ का निर्माण ख्याति मदान की नॉट आउट एंटरटेनमेंट और सुमित कुमार मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू होगी। यह नॉट आउट एंटरटेनमेंट की इस साल की दूसरी बड़ी घोषणा है। इससे पहले, अहान शेट्टी की एक हॉरर फिल्म की घोषणा की गई थी, जो राष्ट्रीय त्रासदी से प्रेरित भारत की पहली हॉरर फिल्म होगी। ख्याति, जो पहले रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, डिज़्नी इंडिया और मैडॉक फिल्म्स जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं, ने हाल ही में हबीब फैसल (दो दूनी चार, इशकज़ादे) के निर्देशन में एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा सहित कई प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है। ऋत्विक भौमिक का सफर
ऋत्विक भौमिक ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ से बतौर लीड एक्टर अपनी पहचान बनाई और इसके बाद ‘द व्हिसलब्लोअर’, ‘मॉडर्न लव मुंबई’ और ‘मजा मा’ जैसे ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आए। ‘अभूतपूर्व’ के साथ वे बड़े पर्दे पर एक अनोखी और प्रभावशाली कहानी के साथ कदम रख रहे हैं। यह फिल्म न केवल ऋत्विक के करियर का एक नया अध्याय है, बल्कि भारतीय सिनेमा में एक नई तरह की कहानी का आगाज़ भी है।