आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ने जूता फेंक दिया। यह वाकया शुक्रवार को आगरा के पास फतेहपुर सीकरी में तब हुआ, जब स्वामी मंच से भाषण दे रहे थे। जूता माइक पर लगा।
इससे पहले रास्ते में स्वामी के काफिले को रोकने की कोशिश भी की गई। कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए। कार पर स्याही फेंकी। नारेबाजी के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य वापस जाओ के नारे लगाए। पुलिस ने रोका तो कार्यकर्ता भड़क गए।बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयानों से नाराज हैं।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में स्वामी प्रसाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सती मंदिर के पास हो रही सभा में आगे की कुर्सी पर बैठे युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया। युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी को पिटाई कर दी। युवक को बचाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर पिस्टल तान दी। किसी तरह युवक को बचाते हुए थाने ले गई।
मामले में हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि जब भी वह आगरा आएंगे उनका मुंह काला किया जाएगा।