ग्रेटर नोएडा। बिसरख के पास डूब क्षेत्र में बुधवार को ग्रेनो प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण तोड़कर जमीन खाली कराई है। अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति कॉलोनाइजर्स यहां कॉलोनियां काट रहे थे। सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के लिए आदेश किया था। ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने दोबारा निर्माण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने बताया कि ग्रेनो के बिसरख गांव के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या-112 व 113) की लगभग 25,000 वर्ग मीटर जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। जीएम सहित ओएसडी रामनयन सिंह, वर्क सर्किल तीन के प्रभारी राजेश निम और नागेंद्र सिंह, प्रबंधक रोहित गुप्ता, पुलिस-प्रशासन और पीएसी की मौजूदगी में यहां निर्माण तोड़े गए। प्राधिकरण की तरफ से तीन जेसीबी और दो डंपर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। यह कार्रवाई लगभग दो घंटे चली।