• Sat. Feb 22nd, 2025

मिल्कीपुर में अखिलेश यादव ने सपा की हार स्वीकारते हुए कहा, “ये चार सौ बीसी नहीं चलेगी

Report By : ICN Network
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है

अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार स्वीकार की, बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर भाजपा पर चुनावी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया

बीजेपी पर चुनावी धांधली का आरोप

अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भाजपा वोटों के बल पर चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए वह चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि एक विधानसभा सीट पर इस तरह की धांधली संभव हो सकती है, लेकिन 403 सीटों पर इसे अंजाम देना नामुमकिन है। उन्होंने इसे भाजपा की “चार सौ बीसी” करार देते हुए दावा किया कि सपा के गठबंधन पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की शक्ति बढ़ रही है, जिससे भाजपा घबरा गई है

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के लिए अधिकारियों का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर का उपचुनाव पहले टाल दिया गया था क्योंकि भाजपा को अपनी हार का डर था। लेकिन जब चुनाव हुआ, तो भाजपा ने सरकारी मशीनरी का सहारा लेकर नतीजों को प्रभावित किया। उन्होंने दावा किया कि “पीडीए” से जुड़े 90% मतदाताओं ने अपनी आंखों से इस धांधली को देखा है

‘झूठी जीत’ का जश्न नहीं मना पाएंगे भाजपाई

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा की जीत को झूठी जीत करार दिया और कहा कि भाजपा नेता इस जीत का जश्न कभी आईने में अपनी आंखों में आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी हेराफेरी करने वाले अधिकारी आज नहीं तो कल अपने अपराध की सजा जरूर पाएंगे

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ऐसे अधिकारियों का इस्तेमाल करके उन्हें छोड़ देगी, लेकिन जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी, तो वे अपने परिवार और समाज में अपमान का जीवन जीने को मजबूर होंगे। उन्होंने भविष्यवाणी की कि कुदरत और कानून दोनों उन्हें नहीं बख्शेंगे और एक दिन उनकी सच्चाई सामने आकर रहेगी

लोकसभा में सपा की सच्ची जीत का दावा

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट भले ही हथिया ली हो, लेकिन लोकसभा चुनावों में अयोध्या में पीडीए की सच्ची जीत भाजपा की इस झूठी जीत पर कई गुना भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सपा और उनके गठबंधन के समर्थक हतोत्साहित नहीं होंगे, बल्कि यह उन्हें और मजबूती देगा

भविष्य की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान

अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे इस चुनावी धांधली से हताश न हों और आने वाले चुनावों में मजबूती से लड़ने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन जनता को सच्चाई जल्द ही समझ आ जाएगी और सपा की जीत सुनिश्चित होगी

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *