खबर अयोध्या से हैं दुर्घटना के नए कानून को लेकर रामनगरी अयोध्या में भी ड्राइवरो ने चक्का जाम कर दिया, बस स्टॉप पर रोडवेज बसों के ड्राइवर ने चक्का जाम कर दिया तो हाईवे पर ट्रक चालकों ने हाइवे जाम कर दिया, ड्राइवरो के स्ट्राइक से यात्रियों को परेशानी हुई और वह दर-दर भटकते नजर आए, दरअसल दुर्घटना के नए कानून से ट्रक ड्राइवर समेत अन्य वाहनों को ड्राइवर भी हड़ताल पर हैं ड्राइवरो का मानना है की दुर्घटना जानबूझकर नही होती है
इसके लिए 7 वर्ष का कारावास और 10 लाख रुपए का जुर्माना उन्हें मंजूर नहीं है, जो पहले से कानून चल रहा वही लागू हो नहीं तो वह ड्राइवर की नौकरी छोड़कर कोई अन्य काम करेंगे, आज सुबह होते ही बस स्टॉप पर ड्राइवर ने बस को खड़ा कर दिया तो वही हाईवे पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक खड़ा कर हाईवे को जाम कर दिया, सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और उन्हें मनाने की कोशिश की गई, आरएम रोडवेज विमल राजन ने कहा कि परिवहन निगम के ड्राइवर को कुछ गलतफहमी हुई है किसी भी स्ट्राइक का आह्वान नहीं हुआ था, उनसे अपील की जा रही है कि सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएं ताकि सभी यात्री सुरक्षित अपने घरों तक पहुंचे।