आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई थी। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह के मनुवास निवासी कृष्ण कुमार जैलदार (42) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सरकारी एमबीबीएस डॉक्टर है और वर्तमान में सस्पेंड चल रहा है। आरोपी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह पंचकूला व गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में तैनात रह चुका है। मामले में शिकायतकर्ता से कृष्ण कुमार जैलदार (आरोपी) का रुपयों का लेन-देन था। शिकायतकर्ता के रुपये वापस न देने व रुपये वसूलने के इरादे से कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की साजिश रची। योजना के अनुसार 24 अक्तूबर 2025 को उसकी पत्नी ने सेक्टर-51 महिला थाना में झूठी शिकायत दी, ताकि शिकायत बंद कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से मोटी रकम ऐंठी जा सके और उससे लिए हुए रुपये भी वापस न देने पड़े
गुरुग्राम: ठगी और बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने वाला आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई थी। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह के मनुवास निवासी कृष्ण कुमार जैलदार (42) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सरकारी एमबीबीएस डॉक्टर है और वर्तमान में सस्पेंड चल रहा है। आरोपी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह पंचकूला व गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में तैनात रह चुका है। मामले में शिकायतकर्ता से कृष्ण कुमार जैलदार (आरोपी) का रुपयों का लेन-देन था। शिकायतकर्ता के रुपये वापस न देने व रुपये वसूलने के इरादे से कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की साजिश रची। योजना के अनुसार 24 अक्तूबर 2025 को उसकी पत्नी ने सेक्टर-51 महिला थाना में झूठी शिकायत दी, ताकि शिकायत बंद कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से मोटी रकम ऐंठी जा सके और उससे लिए हुए रुपये भी वापस न देने पड़े

