• Sun. Jan 25th, 2026

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख अपनी जिम्मेदारी निभाने का किया वादा

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद अब उन्होंने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो राजनीति में रहते हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने पर दिन-रात काम करेंगी।

एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शपथ ग्रहण करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। सफेद साड़ी में संसद पहुंचीं कंगना ने शपथ ग्रहण की है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘मैं, कंगना रनोट ईश्वर की शपथ लेती हूं.आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।

आगे कंगना ने लिखा है, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर दिन-रात काम करेंगे।’कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपोजिशन में खड़े हुए कांग्रेस पार्टी के नेता विक्रमादित्य सिंह को 72 हजार वोटों से हराया था।

इसी बीच कंगना का वो बयान भी सुर्खियों में रहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो चुनाव जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी। अब जब कंगना चुनाव जीत चुकी हैं, तो हर किसी की नजर उनके फिल्मी करियर पर है। कंगना रानाउत की फिल्म इमरजेंसी, लंबे समय से रिलीज के इंतजार में है। फिल्म को 14 जून को रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)