Report By – Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच में खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्दिरा गॉधी स्टेडियम बहराइच में लोकसभा क्षेत्र 56-बहराइच अन्तर्गत आयोजित 02 दिवसीय जनपद स्तरीय ‘‘सांसद खेल स्पर्धा’’ के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री कृषि सूर्य प्रताप शाही ने प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी मौजूद लोगों को आागामी नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
श्री शाही ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है कि जब हर ग्राम का अपना खेल का मैदान होगा। सांसद खेल स्पर्धा में आठ ब्लाक से लगभग 600 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। खो-खो बालक वर्ग का फाइनल मैच बलहा व रिसिया के मध्य खेला गया जिसमें बलहा की टीम विजयी रही, खो-खो बालिका वर्ग में रिसिया व तेजवापुर के मध्य खेले गये मैच में रिसिया की टीम विजयी रही, कबड्डी बालक वर्ग में मिहींपुरवा व रिसिया के मध्य हुए मैच में मिहींपुरवा, कबड्डी बालिका वर्ग में बलहा व मिहींपुरवा के मध्य हुए मैच में बलहा, वालीबाल बालक वर्ग में मिहीपुरवा व शिवपुर के मध्य हुए मैच में मिहींपुरवा तथा वालीबाल बालिका वर्ग में चित्तौरा बनाम मिहीपुरवा मैच में विकास खण्ड चित्तौरा के सर जीत का सेहरा बंधा।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जयसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र शुक्ला, पूर्व चेयरमैन सहाकारी बैंक धनश्याम सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह व अन्य पदाधिकारी, खेल संगठनों के पदाधिकारी, सम्बन्धित अधिकारी, खिलाडी व खेल प्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रा.वि. अजीतपुर फखरपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं योग मुद्रा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं कवि संतोष सिंह ने किया जबकि उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक द्वारा आये हुये अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया।