मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगे आना चाहिए। इंडिया गठबंधन को लेकर और उनसे (नीतीश कुमार) कांग्रेस को जो तत्परता दिखानी चाहिए थी, वो नहीं दिखाई। उनसे बात करनी चाहिए थी। मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें। उन्होंने ही पहल करके इंडिया गठबंधन को बनाया था। वहीं दूसरी तरफ जब सपा मुखिया से पूछा गया कि नीतीश कुमार की नाराजगी की वजह क्या है ? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसको लेकर बात की जा सकती है। उनकी बातों को सुना जा सकता है। मैं समझता हूं कि जब उनसे बात की जाएगी तो कोई रास्ता निकलेगा। इस दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि मुझको न्योता नहीं दिया गया। यह कांग्रेस पार्टी की न्याय यात्रा है। जब समाजवादी पार्टी को बुलाया जाएगा, हम विचार करेंगे।
बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच बोले अखिलेश, ‘नीतीश कुमार ‘INDIA’ में रहते तो PM बनते…’
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगे आना चाहिए। इंडिया गठबंधन को लेकर और उनसे (नीतीश कुमार) कांग्रेस को जो तत्परता दिखानी चाहिए थी, वो नहीं दिखाई। उनसे बात करनी चाहिए थी। मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें। उन्होंने ही पहल करके इंडिया गठबंधन को बनाया था। वहीं दूसरी तरफ जब सपा मुखिया से पूछा गया कि नीतीश कुमार की नाराजगी की वजह क्या है ? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसको लेकर बात की जा सकती है। उनकी बातों को सुना जा सकता है। मैं समझता हूं कि जब उनसे बात की जाएगी तो कोई रास्ता निकलेगा। इस दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि मुझको न्योता नहीं दिया गया। यह कांग्रेस पार्टी की न्याय यात्रा है। जब समाजवादी पार्टी को बुलाया जाएगा, हम विचार करेंगे।