Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
अमिताभ बच्चन हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म ने मात्र 4 दिनों में 555 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।इसी बीच रविवार को बिग बी ने बेटे अभिषेक बच्चन और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मुंबई के एक थिएटर में पहली बार ‘कल्कि’ देखी। अमिताभ ने रविवार को हमेशा की तरह अपने घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मुलाकात की और फिर इसके बाद वो अपने दोस्तों के साथ यह फिल्म देखने निकल गए। अभिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘इस रविवार दोस्तों के साथ बड़े पर्दे पर ‘कल्कि’ देखने के लिए गया। पहली बार ये फिल्म देखी और एक्सपीरियंस बहुत कमाल रहा। कई सालों से ऐसे बाहर फिल्म देखने नहीं गया था। बिग बी ने आगे लिखा, ‘कई लोगों से मिला, बेटा भी मस्ती के मूड में था। वैसे तो कहने के लिए काफी कुछ बचा है लेकिन अभी सुबह के 5:16 बजे हैं और शुजात हुसैन खान का गाना ‘ऐ री सखी, पिया घर आये..’ सुन रहा हूं।’ आ हा हा .. कोई नहीं चाहता कि ऐसी रात कभी खत्म हो, उनके गाने और सितार में जो इमोशंस हैं उफ्फ.. खूबसूरत। अभिषेक बच्चन ने भी इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, ‘#Kalki2898AD = वॉव’।