• Sun. Jan 18th, 2026

अमृतसर में पुलिस–बदमाश मुठभेड़: सरपंच हत्याकांड के शूटर को छुड़ाने की कोशिश, कांस्टेबल घायल

अमृतसर में पूर्व सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड से जुड़े मुख्य शूटर सुखराज सिंह उर्फ गूंगा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बाइक पर सवार दो हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली कांस्टेबल को लग गई। वहीं, जवाबी कार्रवाई में आरोपी सुखराज सिंह भी घायल हो गया, जबकि उसे छुड़ाने आए बदमाश मौके से फरार हो गए।

बुधवार को पुलिस टीम शूटर गूंगा को हथियारों की बरामदगी के लिए वल्ला इलाके में लेकर गई थी। उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल भी बरामद की गई। इसी दौरान जब पुलिस आरोपी को लेकर वापस लौट रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। फायरिंग के दौरान पुलिस वाहन का एक टायर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

थाना सदर के एसएचओ और पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान कांस्टेबल वरुण कुमार के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। फायरिंग के बीच आरोपी गूंगा ने भागने की कोशिश की और एएसआई हरजिंदर सिंह का सर्विस रिवॉल्वर छीनने का प्रयास किया। हाथापाई में उसे गोलियां लगीं और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद दोनों हमलावर फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस हमले और मुठभेड़ के मामले में थाना मकबूलपुरा, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, सुखराज सिंह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और वह तरनतारन के एक अन्य सरपंच हत्याकांड में भी वांछित था।

गौरतलब है कि 4 जनवरी को एक शादी समारोह के दौरान पूर्व सरपंच जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने विशेष टीमें बनाकर कार्रवाई की और मुख्य शूटर सुखराज सिंह उर्फ गूंगा व करमजीत सिंह को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मोहाली और तरनतारन से पांच अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया था, जिन्होंने शूटरों की मदद की थी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *