Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर के थाना कलेक्टर गंज इलाके स्थित नया गंज सर्राफा बाजार में एक व्यापारी बाजार के कई दुकानदारों का करोड़ों रुपए की कीमत का सोना लेकर लेकर बाजार से फरार हो गया।सूत्रो की माने तो करीब 20 करोड़ रुपए का सोना आरोपी लेकर भागा है।जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक राजकुमार गुप्ता का पांच सौ ग्राम सोना राजू भाई ज्वेलर्स के नाम से पीपल वाली कोठी सर्राफा बाजार में फार्म चलते है और साथ ही अंशिका जैवलर्स नाम से फार्म चलाने वाले संदीप कुमार का आठ सौ ग्राम उसी बाजार में राधा वल्लभ ज्वेलर्स नाम से फार्म चलते है। हरिओम गुप्ता ग्राहक को सोना दिखाने के नाम ले गए और अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए। जब काफी देर तक आरोपी नही लौटा तो दुकानदारों ने दुकान में जाकर देखा तो ताला बंद है।जिस पर क्षेत्रीय थाना कलेक्टर गंज में आरोपी के खिलाफ शिकायत फर्ज कराई।वही डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया की नया गंज सर्राफा बाजार में दो सर्राफा बाजार के दुकानदारों ने शिकायत दर्ज कराई है की राधा वल्लभ ज्वेलर्स के मालिक हरिओम गुप्ता एक का 500 और दूसरे का 800 सोना लेकर भाग गया है। जिसकी शिकायत दर्ज हुई। जिसकी कीमत अस्सी से नब्बे लाख कीमत का सोना ले फरार हो गया। सर्राफा बाजार में ग्राहक की दिखाने के लिए आज पास के दुकानदारों से सोना लेकर दिखाते है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वही सर्राफा बाजार के अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया की सूत्रो की माने राधा वल्लभ ज्वेलर्स नाम से फर्म चलाने वाले हरिओम गुप्ता बाजार से करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों का करीब बीस करोड़ से ऊपर का सोना लेकर फरार है।और घटना के लगभग चार से पांच महीने बीत गए।पुलिस का कहना अभी चुनाव ड्यूटी में सभी व्यस्त है।चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी की धर पकड़ होगी।